Political News: अडाणी समूह द्वारा प्रवर्तित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) गुरुवार यानी आज 25 दिसंबर से व्यावसायिक उड़ान परिचालन शुरू करेगा। एक बयान में ये जानकारी दी गई है। महाराष्ट्र की शहर नियोजन एजेंसी नगर और औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने साल 1997 में पहली बार इस हवाई अड्डे के बारे में विचार किया था, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में नींव रखी थी। इस साल आठ अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। Political News
Read Also: देहरादून और मसूरी में क्रिसमस की रौनक, रंग-बिरंगी रोशनी से सजे चर्च
शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की थी कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान दिसंबर, 2019 में उड़ान भरेगी। साल 2021 से अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की अनुषंगी कंपनी अडाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास, निर्माण और परिचालन तैयारी की अगुवाई की है और इसे कम समय में तेजी से निर्माण से चरणबद्ध व्यावसायिक परिचालन तक आगे बढ़ाया है।
इस विकास क्रम से मौजूदा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भीड़ कम होने की उम्मीद है, साथ ही एमएमआर में क्षमता भी काफी बढ़ सकती है। इस निजी हवाई अड्डा परिचालक ने बुधवार 24 दिसंबर को कहा कि पहले दिन, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर घरेलू सेवा परिचालन करेंगी। Political News
