Chillai Kalan: कश्मीर घाटी में चिल्लई कलां यानी कठोर सर्दी के सबसे मुश्किल 40 दिनों का दौर जारी है। इसका असर अब मौसम पर दिखने लगा है। एक महीने से ज्यादा वक्त से कड़ाके की ठंड से जूझ रहे श्रीनगर के लोगों को कुछ राहत मिलती दिख रही है।घाटी में रात का तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा हो गया।श्रीनगर में बुधवार सुबह पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया – जो सामान्य से लगभग 5.4 डिग्री ज्यादा है।Chillai Kalan Chillai Kalan Chillai Kalan
Read also- जम्मू कश्मीर: नए साल से पहले माता वैष्णो देवी मार्ग पर चौबीसों घंटे निगरानी
पारंपरिक फेरन में लिपटे लोगों को मौसम में आया बदलाव पसंद आ रहा है। हफ्तों की कड़ाके की ठंड के बाद वो सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए अपने घरों से बाहर निकले।श्रीनगर घूमने पहुंचे पर्यटक भी सुहावने मौसम का मजा ले रहे हैं। हालांकि कई लोगों को अब शहर में बर्फबारी का इंतजार है।Chillai Kalan Chillai Kalan
Read also- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा- PM मोदी
चिल्लई कलां की शुरुआत के साथ ही कश्मीर घाटी में दो महीने से ज्यादा वक्त से जारी खुश्क मौसम का दौर खत्म हो गया।हालांकि, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में सामान्यतः मौसम के खुश्क रहने का पूर्वानुमान जताया है।लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत भले ही कुछ वक्त के लिए मिली हो लेकिन वे बदले हुए मौसम का मजा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।चिल्लई कलां 30 जनवरी को खत्म होगा।
