Sports News: मुंबई के सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को शुक्रवार को उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान एक मुश्किल कैच लेने की कोशिश में कंधे, गर्दन और सिर में चोट लगने (कनकशन) के बाद अस्पताल ले जाया गया। Sports News:
Read Also: Karnataka: CM सिद्धरमैया ने चिक्कबल्लापुरा दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे का किया ऐलान
कैच के दौरान लगी गंभीर चोट
ये घटना पारी के 30वें ओवर में हुई जिसमें ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान गेंदबाजी कर रहे थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ रावत ने स्लॉग-स्वीप खेलने की कोशिश की और डीप मिडविकेट पर खड़े रघुवंशी कैच पकड़ने के लिए तेजी से दौड़ते हुए आगे बढ़े।उन्होंने एक हाथ से गेंद को लपकने का प्रयास किया लेकिन ये सफल नहीं रहा और वे गिर पड़े जिससे उनके कंधे में चोट लगी और उनका सिर जमीन से टकरा गया।Sports News:
बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी अस्पताल में भर्ती
इससे उन्हें कनकशन (सिर में चोट लगना) हो गया। रघुवंशी कुछ सेकेंड के लिए घुटनों के बल बैठे रहे लेकिन फिर जमीन पर लेट गए। इसके बाद मुंबई के फिजियो मैदान पर पहुंचे।रघुवंशी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे थे तो स्ट्रेचर मंगवाया गया और बाहर खड़ी ‘एम्बुलेंस’ उन्हें पास के एसडीएमएच अस्पताल ले गई।उनके जरूरी स्कैन करवाए जाएंगे और उन्हें निगरानी में रखा जाएगा।Sports News:
