PM Modi: पीएम मोदी ने बताया- मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या थीं उनकी दो इच्छाएं? खुद को आजीवन विद्यार्थी कहा

( प्रदीप कुमार )- PM Modi –प्रधानमंत्री मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहे।यहां प्रधानमंत्री मोदी ने कई विकास योजनाओं की सौगात दी।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं आजीवन एक विद्यार्थी हूं। PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों की चाबियां दी। पीएम मोदी ने गिफ्ट सिटी का दौरा भी किया। उसके बाद पीएम मोदी ने करीब 4,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
गांधीनगर में कई विकास योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं आजीवन एक विद्यार्थी हूं। समाज में जो कुछ भी होता है, मैं उसे बारीकी से ऑब्जर्व करना सीखा हूं। पीएम ने कहा कि गूगल डाटा दे सकता है लेकिन फैसला आप ही को लेना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लिए देश का विकास एक समर्पण है।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और हमारी सरकार किसी के साथ जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती।

Read also – दिल्ली एनसीआर में धूलभरी आंधी के साथ 42 डिग्री वाला टॉर्चर ,जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना गरीबों के साथ महिला सशक्तिकरण को बड़ी ताकत दे रही है।इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों और अब की सरकार के विजन में बड़ा अंतर है। हम गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित हैं। पुरानी नीतियों या फेल हो चुकी नीतियों पर चलकर देश का भाग्य नहीं बदल सकता और ना ही देश सफल हो सकता है।
प्रधानमंत्री ने संबोधन में बताया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनें तो उनकी दो ही व्यक्तिगत इच्छाएं थी। उनकी एक इच्छा थी कि वह अपने स्कूल के दोस्तों को मुख्यमंत्री आवास आमंत्रित करें।दूसरी इच्छा थी कि जब वह मुख्यमंत्री बन जाएं तो अपने शिक्षकों को भी सीएम आवास बुलाएं। प्रधानमंत्री ने अपने ये दोनों इच्छाएं पूरी की और कहा कि इन्हें पूरा करके उन्हें बहुत खुशी हुई। PM Modi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *