Battle Of Galwan Teaser Out: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को खान के 60वें जन्मदिन के मौके पर ये घोषणा की।ये फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष पर बनी है और इसका निर्देशन “शूटआउट एट लोखंडवाला” फेम अपूर्वा लखिया ने किया है।फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी करके ये खुशखबरी दी.
Read also- कांग्रेस 5 जनवरी से शुरू करेगी ‘मनरेगा बचाओ अभियान’, खरगे ने मोदी सरकार को दी चेतावनी
जिसमें सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं।सलमान ने टीजर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी अपलोड किया।सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान द्वारा निर्मित इस फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी हैं।जुलाई में दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि “बैटल ऑफ गलवान” उनके करियर की शारीरिक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है।Battle Of Galwan Teaser Out Battle Of Galwan Teaser Out
उन्होंने कहा कि फिल्म का किरदार निभाना शारीरिक रूप से काफी कठिन है। हर साल, हर महीने, हर दिन ये और भी मुश्किल होता जा रहा है। अब मुझे (प्रशिक्षण के लिए) ज़्यादा समय देना पड़ता है। पहले मैं एक-दो हफ़्ते में ही (प्रशिक्षण) कर लेता था, अब मैं दौड़ता हूँ, लात मारता हूँ, घूंसे मारता हूँ. और ये सब करता हूँ। इस फ़िल्म की यही माँग है।
Read also- सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे,जानकर हो जाएंगे हैरान
सलमान ने कहा कि उदाहरण के लिए ‘सिकंदर’ में एक्शन अलग था, किरदार अलग था लेकिन ये शारीरिक रूप से बहुत कठिन है। इसके अलावा लद्दाख में ऊंचाई वाले इलाकों में और ठंडे पानी में शूटिंग करना (एक और चुनौती है)।उनकी आखिरी फ़िल्म “सिकंदर” मार्च में रिलीज़ हुई थी। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम भूमिका निभाई थी।Battle Of Galwan Teaser Out Battle Of Galwan Teaser Out Battle Of Galwan Teaser Out
