जींद: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बीच हरियाणा के जींद जिले की खाप पंचायतों ने आज भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता पार्टी नेताओं की एंट्री पर उनका विरोध करने की घोषणा की।
खटकड़ टोल पर हुई जिले की खाप पंचायतों की महापंचायत में यह फैसला लिया गया कि जिले में जो भी भाजपा, जजपा का नेता आएगा, उसका विरोध किया जाएगा।
इन नेताओं को काले झंडे दिखाने के साथ-साथ उनको जिले से बाहर निकाला जाएगा। जब तक किसानों की मांगे केंद्र सरकार नहीं मानती है तब तक ये फैसला रहेगा।
महापंचायत में फैसला लिया गया कि इसके साथ ही अंबानी, अडानी, बाबा रामदेव के उत्पादों बहिष्कार किया जाएगा।खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान, दाड़न खाप चबूतरा पालवां के प्रधान दलबीर श्योकंद ने कहा कि महापंचायत में जिले की खापों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ लोगों ने हिस्सा लिया।
प्रधान दलबीर श्योकंद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा के विधायकों, मंत्रियों को गांव में जाकर कृषि कानूनों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि यदि ये कानून किसानों के हक में है तो भाजपा-जजपा नेता इनके फायदे दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को बताए न कि गांवों में आकर।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

