Kerala: केरल पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से कथित तौर पर चरमपंथी विचारों का प्रचार प्रसार करने के आरोप में असम के 25 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी। आरोपी की पहचान रोशिदुल इस्लाम के रूप में हुई है, जिसे मंगलवार को मध्य केरल के त्रिशूर जिले के कैपामंगलम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। Kerala:
Read also- जय श्रीराम के जयघोष से गूंजी अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने की शिरकत
पुलिस के मुताबिक, वो पिछले करीब दो साल से इस इलाके में रह रहा था और एक निजी कंपनी में काम कर रहा था।पुलिस ने बताया कि रोशिदुल ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट साझा की थीं, जिनसे धार्मिक घृणा को बढ़ावा मिलता है और आतंकवाद की ओर झुकाव दिखाई देता है।Kerala:
उसने बताया कि वो फोन कॉल और सोशल मीडिया मंच के जरिए बांग्लादेश समेत देश के बाहर मौजूद कुछ लोगों के संपर्क में भी था।पुलिस ने ये भी आरोप लगाया कि शुरुआती जांच में मिली जानकारी के आधार पर उसने पाकिस्तान से एके-47 राइफल हासिल करने की कोशिश की थी। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।Kerala:
