BJP: देश के आधारभूत ढांचे यानी इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने आज एक बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र और ओडिशा के लिए दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी गई है। इन अहम फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है।BJP:
Read also- Haryana News: गोहाना फैक्ट्री में चोरी होने से मची सनसनी, CCTV में कैद हुआ शातिर चोर
महाराष्ट्र के लिए बड़ी सौगात:नासिक-सोलापुर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को मिली मंजूरी- केंद्रीय कैबिनेट ने महाराष्ट्र में कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए 374 किलोमीटर लंबे 6-लेन ग्रीनफील्ड नासिक-सोलापुर कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है।इस बड़े प्रोजेक्ट के निर्माण में लगभग 19,142 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह कॉरिडोर न केवल यात्रा के समय को कम करेगा, बल्कि महाराष्ट्र के कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।BJP:
Read also- Kerala: सोशल मीडिया में नफरत फैलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, आरोपी रोशिदुल गिरफ्तार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये प्रोजेक्ट्स ‘गति शक्ति’ मिशन को आगे बढ़ाते हुए लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने और स्थानीय रोजगार पैदा करने में मदद करेंगे।इन दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ सरकार का लक्ष्य देश के कोने-कोने को आधुनिक सड़कों से जोड़ना है, ताकि विकास की रफ्तार को और तेज किया जा सके। केंद्र सरकार ने साल 2025 के आखिरी दिन हुई इस कैबिनेट की बैठक के जरिए नए साल 2026 में रिफॉर्म एक्सप्रेस को और तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार लगातार देश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में जुटी है।जून 2024 से एयरपोर्ट,रेल,सड़क और अन्य आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए कुल 12.6 लाख करोड़ रुपये से जुड़ी परियोजनाओ को मंजूरी मिली है।
