जबलपुर में भगवान राम के नाम की धूम, भव्य रामायण कला प्रदर्शनी का आयोजन

Madhya Pradesh: Lord Ram's name is in full swing in Jabalpur, grand Ramayana art exhibition organised

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में विश्व रामायण कॉन्फ्रेंस के हिस्सा के तौर पर रामायण की अलग-अलग परंपराओं पर एक शानदार कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया, जिसमें भगवान राम के जीवन, मूल्यों और आदर्शों को दिखाने वाली पारंपरिक, लोक और समकालीन कला शैलियों को एक साथ प्रदर्शित किया गया है।

इस प्रदर्शनी में पूरे भारत और कंबोडिया की कई तरह की कलाकृतियों को लगाया गया है, जिसमें केरल के म्यूरल, पटचित्र, तंजौर पेंटिंग और समकालीन कला शामिल हैं। कलाकारों का कहना है कि ये प्रदर्शनी सिर्फ अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए नहीं है, ये भी सुनिश्चित करना है कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत नई पीढ़ी तक पहुंचे। ललित कला के छात्र भी हिस्सा ले रहे हैं, पारंपरिक शैली में कलाकृतियां बना और प्रदर्शित कर रहे हैं, साथ ही परंपरागत हस्तशिल्प भी सीख रहे हैं। Madhya Pradesh M adhya Pradesh

Read Also: OM Birla: वर्ष 2025 में संसदीय कार्यवाही ने जोड़े नए आयाम-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला….

दर्शक इस प्रदर्शनी को एक ज्ञानवर्धक अनुभव बताते हैं, जो भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कला परंपराओं दोनों से परिचित करा रही है। सुंदर कांड की लघुचित्र से लेकर हनुमान चालीसा से प्रेरित तस्वीरें तक ये प्रदर्शनी भक्ति को कला मेल करा रही है। 28 दिसंबर को शुरू हुई ये प्रदर्शनी 4 जनवरी तक चलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *