Haryana: रेवाड़ी में नकाबपोश चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक सप्ताह के अंदर नकाबपोश चोरों ने रेवाड़ी में तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। Haryana:
Read also- BJP: पीएम मोदी और इजरायल के पीएम नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बात,वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा
कल देर रात खोरी बस स्टैंड पर नकाबपोश चोरों ने 18 दुकानों को अपना निशाना बनाया और तालों को तोड़कर 3 लाख रुपए के सामान व नगदी चुरा कर फरार हो गए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। एक साथ इतनी दुकानों के ताले टूटना पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़े करता है। चोरी की घटना के बाद वहां के लोगों में भय का माहौल है। यह तीनों चोरी की वारदात रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा की है।Haryana:
Read also- जम्मू कश्मीर में 20 जनवरी तक रहेगा शुष्क मौसम, बीच-बीच में हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की रात को नकाबपोश चोरों ने नांगल तेजू बस अड्डे सहित तीन अलग-अलग स्थान पर स्थित 7 दुकानों और दो मंदिरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वह घटना भी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। उसके बाद सोमवार को गांव रायपुर स्थित मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था और वहां से 3 लाख के चांदी के छत्र व 50000 कैश लेकर फरार हो गए थे। यह घटना भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। Haryana:
और कल देर रात खोरी बस अड्डे पर स्थित 18 दुकानों को नकाबपोश चोरों ने अपना निशाना बनाया। दुकानों के ताले तोड़कर वहां से करीब 3 लाख का सामान और नगदी चुरा कर फरार हो गए। यह घटना भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।तीनों ही वारदात रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा की है। चोरी की घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है। लगातार हो रही चोरी की वारदात पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े करती नजर आ रही है। तीनों ही वारदात में पुलिस के हाथ खाली है लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी इस संदर्भ में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।
