Delhi: MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के बारे में मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि “शक्सगाम वैली भारतीय इलाका है। हमने 1963 में हुए तथाकथित चीन-पाकिस्तान बाउंड्री एग्रीमेंट को कभी मान्यता नहीं दी। हमने लगातार कहा है कि यह एग्रीमेंट गैर-कानूनी और अमान्य है। Delhi:
हम तथाकथित चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को भी मान्यता नहीं देते हैं, जो भारतीय इलाके से होकर गुजरता है, जिस पर पाकिस्तान ने ज़बरदस्ती और गैर-कानूनी कब्ज़ा कर रखा है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूरे केंद्र शासित प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अटूट हिस्सा हैं। यह बात पाकिस्तानी और चीनी अधिकारियों को कई बार साफ तौर पर बताई जा चुकी है। हमने शक्सगाम वैली में ज़मीनी हकीकत को बदलने की कोशिशों के खिलाफ चीनी पक्ष के सामने लगातार विरोध जताया है। हम अपने हितों की रक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाने का अधिकार भी रखते है। Delhi:
Read Also: कोलकाता के टैक्सी चालकों की मांग! किराया बढ़ाने और पीली एंबेसडर टैक्सी फिर से शुरू करने की गुहार
US प्रेसिडेंट ट्रंप के रूसी तेल पर 500% टैरिफ बिल का समर्थन करने के बारे में मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए, MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि, “हमें प्रपोज़्ड बिल पर हो रही चर्चा के बारे में पूरी जानकारी है, और हम इससे जुड़े सभी मामलों और डेवलपमेंट पर ध्यान से नज़र रख रहे हैं। साथ ही, मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जहां तक एनर्जी सोर्स की बात है, आप हमारे अप्रोच से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम ग्लोबल मार्केट के हालात और माहौल को ध्यान में रखते हैं, साथ ही यह भी ध्यान में रखते हैं कि हमारे 1.4 बिलियन लोगों को सस्ती कीमतों पर एनर्जी मिले। इन फैक्टर्स के आधार पर, हम अपनी स्ट्रैटेजी और पॉलिसी तय करते हैं।
Read Also: Haryana: यमुनानगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन में प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद
US कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक की हालिया बातों के बारे में मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए, MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने बातें देखी हैं। भारत और US पिछले साल 13 फरवरी से ही US के साथ बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत करने के लिए कमिटेड थे। तब से, दोनों पक्षों ने एक बैलेंस्ड और आपसी फायदे वाले ट्रेड एग्रीमेंट पर पहुंचने के लिए कई राउंड की बातचीत की है। कई मौकों पर, हम एक डील के करीब रहे हैं। Delhi:
बताई गई बातों में इन चर्चाओं की जो बात कही गई है, वह सही नहीं है। हम दो एक-दूसरे की मदद करने वाली इकॉनमी के बीच आपसी फायदे वाली ट्रेड डील में दिलचस्पी रखते हैं और इसे पूरा करने के लिए उत्सुक हैं। वैसे, प्राइम मिनिस्टर और प्रेसिडेंट ट्रंप ने भी 2025 के दौरान 8 मौकों पर फोन पर बात की है, जिसमें हमारी बड़ी पार्टनरशिप के अलग-अलग पहलुओं पर बात हुई है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसके अलावा बांग्लादेश और अन्य मुद्दों पर भी अहम बयान दिए हैं। Delhi:
