Gujarat: PM मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Gujarat:

Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोमवार सुबह अहमदाबाद में साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।गांधी आश्रम के नाम से मशहूर साबरमती आश्रम की स्थापना महात्मा गांधी ने 1917 में की थी।1917 से 1930 तक ये गांधीजी का निवास रहा और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख केंद्रों में से एक था। Gujarat

Read Also: जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में नजर आए संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

ऐतिहासिक आश्रम में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों नेता साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया।इसके बाद गांधीनगर में स्थित महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में द्विपक्षीय कार्यक्रम होंगे, जहां दोनों नेता भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को हाल ही में 25 साल पूरे हुए हैं।Gujarat

Read Also: दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट पर यमुना में फिर से नजर आई जहरीले सफेद झाग की मोटी परत

अधिकारियों ने बताया कि शाम को प्रधानमंत्री मोदी महात्मा मंदिर में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच होने वाली वार्ता में शामिल होंगे, जिसके बाद संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी किया जाएगा।विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।Gujarat

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *