Weather News: दिल्ली में ठंड का कहर, शीतलहर को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather News: दिल्ली में सोमवार को कड़ाके की ठंड महसूस की गई और शहर के कई मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान लुढ़ककर करीब तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जनवरी 2023 के बाद ये इस महीने का सबसे ठंडा दिन रहा।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 16 जनवरी 2023 को न्यूनतम तापमान गिरकर 1.4 डिग्री सेल्सियस हो गया था। Weather News: 

Read Also: हरियाणा BJP प्रभारी सतीश पूनिया की पुस्तक “अग्निपथ नहीं जनपथ” के 5वें संस्करण का हुआ विमोचन

सुबह 8:30 बजे दर्ज स्टेशन-वार आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम था।पालम में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस जबकि लोधी रोड स्टेशन में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक रिज क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Weather News: 

आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिन तक राजधानी में शीत लहर की स्थिति बने रहने का अनुमान है।
इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रही।दिल्ली के करीब 20 निगरानी स्टेशनों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई जबकि शेष स्टेशनों में यह खराब रही।नेहरू नगर में बदतर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 344 रहा। Weather News: 

Read Also: जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में नजर आए संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

शहर का समग्र एक्यूआई 298 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में है।शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। Weather News:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *