Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में दो दिवसीय ‘यूपी एआई एंड हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस’ का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर आम नागरिकों तक बेहतर और समयबद्ध इलाज पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और राज्य के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ एआई आधारित स्वास्थ्य सेवा के लिए लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भी संबोधित किया। बीते कुछ सालों में उत्तर प्रदेश ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल एजुकेशन, डिजिटल गवर्नेंस और निवेश के सेक्टर में काफी प्रगति की है। यह सम्मेलन योगी आदित्यनाथ की स्मार्ट हेल्थ सिस्टम की परिकल्पना को आगे बढ़ाने वाला कदम है। Lucknow
Read Also: Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की प्री बजट कंसल्टेशन बैठक की अध्यक्षता
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, ये एआई मिशन और ये एआई इम्पैक्ट समिट जो अगले महीने दिल्ली में होने वाला है, ये बहुत बड़ी चीज है। तीन-चार देशों को ही चाहे कोरिया हो, फ्रांस हो, यूके हो। जो विकसित देश हैं उनके खाते में ये इम्पैक्ट समिट आया था। ये पहली बार डेवलपिंग नेशन के खाते में ये इम्पैक्ट समिट अगले महीने हो रहा है वो भारत में हो रहा है ये हम लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है कि दूसरे देश कोशिश में लगे हैं की ये इम्पैक्ट समिट उनके खाते में आ जाए। Lucknow
