बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर भावुक हुई अभिनेत्री रानी मुखर्जी, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Rani Mukerji:

Rani Mukerji: अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म जगत के अपने तीन दशकों के सफर को याद करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत ‘जिज्ञासा, भय और कहानियों के प्रति गहरे प्रेम’ से हुई और ये एक ऐसे करियर में बदल गया जहां उन्हें आज भी जिंदगी को कई अलग-अलग किरदारों के जरिए जीने का मौका मिलता है। Rani Mukerji:

यश राज फिल्म्स द्वारा उनकी नई फिल्म ‘मर्दानी 3’ के रिलीज होने से पहले साझा किए गए एक पोस्ट में मुखर्जी ने कहा कि इतने सालों तक कई फिल्में करने के बावजूद, वे आज भी खुद को एक ऐसी नयी कलाकार की तरह महसूस करती हैं, जो सिनेमा की नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। Rani Mukerji

Read Also: Delhi: दिल्ली-NCR में हाड़ कंपाने वाली ठंड, टूट गया पिछले 3 साल का रिकॉर्ड

मैं सचमुच भाग्यशाली हूं

फिल्म निर्देशक दिवंगत राम मुखर्जी और पार्श्व गायिका कृष्णा मुखर्जी की बेटी रानी मुखर्जी ने 1996 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। रानी मुखर्जी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अभिनेता विचारों और रचनात्मकता के वाहक होते हैं और मैं सचमुच भाग्यशाली हूं कि मैं एक अभिनेत्री बन सकी।’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अलग-अलग किरदार के जरिए कई तरह की जिदंगी जीने का मौका देने के लिए शुक्रिया। आज भी मैं खुद को एक नए कलाकार की तरह महसूस करती हूं, जो बेहतर करना चाहता है और ज्यादा मेहनत करना चाहता है।’’Rani Mukerji

Read Also: ‘यूपी एआई एंड हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस’ का उद्घाटन, AI से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य

अभिनय करना रानी मुखर्जी का सपना नहीं था

रानी मुखर्जी ने कहा कि उनके लिए फिल्मों में अभिनय करना कोई ऐसा सपना नहीं था, जिसके पीछे वे भागीं हों, बल्कि ये कुछ ऐसा था जिसने उन्हें खुद ढूंढ लिया।उन्होंने ने कहा, ‘‘सिनेमा में भावनाओं को थाम लेने का एक अजब तरीका होता है। मेरे अंदर कहीं न कहीं आज भी वही घबराई हुई लड़की है जो पहली बार कैमरे के सामने खड़ी थी और ये उम्मीद कर रही थी कि मैं अपने ‘डायलॉग’ नहीं भुलूंगी। रानी मुखर्जी ने कहा कि वे तय योजना या मन बनाकर फिल्मों में नहीं आई थी, बल्कि उन्हें ‘जिज्ञासा, भय और कहानियों के प्रति गहरे प्यार के साथ ही किरदारों के जरिए लोगों के मन को समझने की चाह ने आगे बढ़ाया।Rani Mukerji

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *