Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हिसार में हुई प्री बजट बैठक। किसान और कृषि क्षेत्र से जुड़े पक्षकारों के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया संबोधन। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने किसानों और FPO का सुझावों के लिए किया धन्यवाद। Haryana News:
Read Also: West Bengal: प्रधानमंत्री मोदी ने 3,250 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत की
आपके द्वारा दिए गए सभी सुझावों को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की। प्री बजट बैठक बैठक मेरे लिए विशेष महत्व की बैठक, कृषि परिवार से ही है मेरा नाता। कृषि क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों को बड़ी नजदीक से देखा और महसूस किया । हमारे कृषि शक्ति हमारी समृद्ध ग्रामीण अर्थव्यवस्था का है प्रतीक।पिछले वर्ष हुई बैठक में बहुमूल्य 161 सुझाव हुए थे प्राप्त। Haryana News:
Read Also: MP News: इंदौर में दूषित पेयजल संकट के पीड़ितों से मिले कांग्रेस नेता राहुल गांधी
इनमें से 99 सुझावों को किया गया था बजट में शामिल।नकली बीज की रोकथाम के लिए हरियाणा विधानसभा में लेकर आए बिल।मोरनी क्षेत्र के लिए कृषि एवं बागवानी कार्य योजना भी बनाई गई।प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं को सशक्त किया गया ।मेरा पानी मेरी विरासत के तहत अनुदान राशि को भी बढ़ाने का किया काम।
पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत अधिक पशुओं को बीमा सुरक्षा देना किया गया सुनिश्चित ।किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश में लाई गई कई योजनाएं।पिछले वर्ष कृषि एव संबंधित विभागों के लिए 9 हजार 296 करोड़ 68 लाख रुपए किए आवंटित। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए बजट प्रावधानों में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी ।
