पश्चिम बंगाल: PM मोदी आज हुगली जिले के सिंगूर में जनसभा को संबोधित कर कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली जिले के सिंगूर से एक अहम राजनीतिक बैठक को संबोधित करने वाले हैं। सिंगूर वही जगह है जो भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन का केंद्र था, जिसने 2011 में ममता बनर्जी को सत्ता में पहुंचाया और राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया।

Read Also: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर होने के कारण ग्रैप-4 के प्रतिबंध फिर से लागू

PM मोदी करीब 830 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, शिलान्यास करेंगे और हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें सबसे खास है बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का शिलान्यास, जिसमें एक इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट टर्मिनल और एक रोड ओवरब्रिज शामिल है।

PM जयरामबाटी-बरोगोपीनाथपुर-मयनापुर नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे और इस रूट पर एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे बांकुड़ा जिले की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। हावड़ा, सियालदह और संतरागाछी से आनंद विहार, बनारस और तांबरम के लिए तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

Read Also: Uttarakhand: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, CM धामी के नेतृत्व में सुशासन की ठोस और ऐतिहासिक उपलब्धि

BJP ने सत्ता में आने पर “टाटा को सिंगूर वापस लाने” का वादा किया है, और नैनो कार प्रोजेक्ट के बाहर निकलने को एक छूटा हुआ आर्थिक अवसर और TMC के तहत औद्योगिक ठहराव का प्रतीक बताया है।

BJP नेताओं को उम्मीद है कि मोदी का सिंगूर भाषण बंगाल में बड़े निवेश को आकर्षित करने के लिए एक व्यापक विजन पेश करेगा, और इस धारणा का फायदा उठाएगा कि टाटा मोटर्स के बाहर निकलने के बाद से राज्य उद्योग-विहीन रहा है। गौरतलब है, 294 सदस्यों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव अगले कुछ महीनों में होने हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *