तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) के प्रमुख और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय आज करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में CBI के सामने दूसरी बार पेश हो रहे हैं। इस मामले की जांच और आगे की पूछताछ के लिए विजय रविवार को दिल्ली पहुंच गए थे।
जानकारी के मुताबिक, TVK प्रमुख विजय अपनी पार्टी के चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंचे हैं। करूर भगदड़ मामले में आज वह दिल्ली में CBI के सामने पेश होंगे। पार्टी ने दिल्ली पुलिस से विजय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इससे पहले विजय से 12 जनवरी को CBI मुख्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। उन्हें अगले दिन फिर से आने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने फसल उत्सव पोंगल का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी थी।
Read Also: 86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) आज से लखनऊ में होगा शुरू
गौरतलब है, यह पूछताछ 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर में विजय की एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ के संबंध में है, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी। 12 जनवरी को हुई पूछताछ में विजय ने CBI के समक्ष कहा था कि भगदड़ के लिए वह या उनकी पार्टी जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने भीड़ नियंत्रण में स्थानीय पुलिस की कमी को मुख्य कारण बताया था। वहीं CBI आज की पूछताछ में इस बात पर ध्यान केंद्रित कर सकती है कि क्या रैली के आयोजन में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था और क्या भीड़ के दबाव को देखते हुए समय पर उचित कदम उठाए गए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
