Noida News: उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से बनाए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत की जांच शुरू कर दी है। युवराज की मौत घने कोहरे में सेक्टर 150 में पानी से भरे गहरे गड्ढे में कार समेत गिरने और डूबने से हुई थी।Noida News Noida News Noida News Noida News
Read also- नितिन नबीन के BJP अध्यक्ष बनने पर PM मोदी ने कहा- हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं, लेकिन आदर्श नहीं बदलते
एसआईटी ने अपनी जांच नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय जाकर शुरू की।एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर की अध्यक्षता वाली इस उच्च स्तरीय एसआईटी में पुलिस कमिश्नर (नोएडा) लक्ष्मी सिंह, मेरठ डिविजनल कमिश्नर भानु चंद गोस्वामी और जिलाधिकारी मेघा रूपम शामिल हैं।इस दौरे के दौरान नॉलेज पार्क सर्कल के एसीपी समेत एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
Read also- अभिनेता अनुपम खेर की आगामी फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ से पुरानी यादें हुईं ताजा, खोसला परिवार फिर से एकजुट हुआ
हेड रेगुलेटर से जल प्रवाह को काबू किया जाता है. इससे नाले या नहर में अतिरिक्त गाद जमा होने से रोका जा सकता है. सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें सिंचाई विभाग के उस पत्र की जानकारी नहीं है, जो पीटीआई के पास है. 27 साल के युवराज मेहता की शनिवार तड़के उस समय मौत हो गई थी, जब घने कोहरे में उनकी कार फिसल गई. नाले की सीमा को तोड़कर सेक्टर 150 में एक नाले के पास निर्माणाधीन व्यावसायिक परिसर के तहखाने के लिए खोदे गए गहरे, जलभराव वाले गड्ढे में गिर गई.Noida News
