Kohrra Season 2 : साल 2023 की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘कोहरा’ के सीक्वल ‘कोहरा सीजन 2’ का ट्रेलर आ गया है। OTT प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ ने 2 मिनट 13 सेकेंड का जो ट्रेलर जारी किया है. काफी दिनों से फैंस को इसका इंतजार था अब वो दिन आ गया हैं. इस सीजन में कोहरे से ढके पंजाब के दलेरपुरा की कहानी है। इस बार एक नई मर्डर मिस्ट्री है। “कोहरा 2” की टीम ने नए सीजन के बारे एक दिए गए खास इंटरव्यू में बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस बार भी कहानी पंजाब के अंदरूनी इलाकों में सेट होगी और इसमें दो पुलिस अधिकारी एक महिला की हत्या की जांच करते नजर आएंगे।
Read also- India-US Trade Deal: भारतीय निर्यातकों के लिए अहम अमेरिकी बाजार, व्यापार समझौते पर सहमति के संकेत
क्रिएटर-राइटर-डायरेक्टर सुदीप शर्मा ने कहा कि उनकी दूसरी लोकप्रिय सीरीज “पाताल लोक” के उलट “कोहरा” एक ज्यादा निजी और किरदार-केंद्रित कहानी है। ये सीरीज परिवारों के रिश्तों, उनके बीच के तनाव और उनसे जुड़े कई तरह के टकरावों के इर्द-गिर्द घूमती है।इस सीरीज में बरुण सोबती एक बार फिर गरुंडी के किरदार में नजर आएंगे, जिनका तबादला हो चुका है और अब वे मामले की जांच में मोना सिंह की यानी धनवंत कौर की मदद करते हैं।
Read also- PM मोदी ने संसद परिसर में मीडिया से रूबरू होकर बजट सत्र 2026 के दूसरे दिन दिए महत्वपूर्ण संदेश
वहीं अभिनेता और होस्ट रणविजय सिंह इस सीरीज में पीड़िता के अलग रह रहे पति की भूमिका निभा रहे हैं।वेब सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड”, फिल्म “हैप्पी पटेल” और “बॉर्डर 2” में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से खूब तारीफें बटोरने वाली मोना सिंह ने कहा कि उन्हें अपने करियर का ये दौर बहुत पसंद आ रहा है।Kohrra Season 2 Kohrra Season 2 Kohrra Season 2 Kohrra Season 2 Kohrra Season 2
