Delhi: यूजीसी की नई गाइड लाइन को लेकर हो रहे चौतरफा विरोध के बीच गुरुवार को UGC ऑफिस के बाहर स्टूडेंट ने प्रदर्शन किया। स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट के स्टे का स्वागत करते हुए कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं लेकिन जब तक ये नियम वापस नहीं लिए जाते हमारा विरोध जारी रहेगा। Delhi:
Read also- Haryana: एक्शन में हरियाणा पुलिस, सोशल मीडिया पर धमकी व स्टंटबाजो पर पुलिस कसेगी नकेल
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा कॉलेज परिसर में जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए बनाई गई कमेटी के विरोध में कई युवाओं ने यूजीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। नए नियमों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे युवाओं का तर्क है कि इन नियमों के लागू होने से जहां कॉलेज में भेदभाव कम होने की बजाय और बढ़ जायेगा वहीं दूसरी ओर इसका दुरुपयोग भी हो सकता है। ऐसा होने से बेगुनाह फंस सकते हैं।Delhi:
Read also-Hyderabad: फोन टैपिंग मामले में के. चंद्रशेखर राव को SIT ने जारी किया नोटिस, इस दिन होगी पूछताछ!
इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस पर सुनवाई करते हुए फिलहाल इन नई गाइडलाइन पर स्टे लगा दिया है। कोर्ट ने कहा कि इसमें जातियों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। वही प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात को सही पाया है।बहरहाल इस मामले पर अगली सुनवाई 19 फरवरी को होनी है। अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में किस तरह से इस पर सुनवाई होती है। कैमरापर्सन मनोज कोहली के साथ ललित नारायण कांडपाल टोटल न्यूज दिल्ली।Delhi:
