कैप्टन सतीश शर्मा जो लंबे समय तक गांधी परिवार से जुड़े रहे, आज 73 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया कैप्टन शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे ।वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेहद करीब माने जाते थे । बता दें कैप्टन शर्मा के राजनैतिक सफर की शुरुआत भी राजीव गांधी द्दारा आगे बढ़ाने पर हुई थी ।
इससे पहले कैप्टन शर्मा इंडियन एयरलाइंस में पायलट थे और उस समय राजीव गांधी भी पायलट ही थे । ये वही समय था जब कैप्टन शर्मा और राजीव गांधी की दोस्ती ऊंचाई पर थी । लेकिन जब 1984 में प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी की हत्या हुई उसके बाद राजीव गांधी को प्रधानमंत्री के रुप में आगे बढ़ाया गया ।
ALSO READ – आज देशभर में किसानों का “रेल रोको अभियान”, कराएंगे यात्रियों को …
जिसके बाद कैप्टन शर्मा को राजीव गांधी ने प्रोत्साहन दिया और उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया जिसके बाद वह राजीव के सलाहकार के रुप में कोर कमेटी के सदस्य रहे । इसके साथ ही वह अमेठी लोकसभा क्षेत्र में गांधी परिवार के लंबे समय तक प्रतिनिधि के रुप में रहे और एक मजबूत साथी के रुप में उभरे ।
सतीश शर्मा नरसिम्हा राव सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे। वह 1993 से 1996 के बीच केंद्रीय पेट्रोल मंत्री थे और वह अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित थे। उन्होंने कई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया था। इसके अलावा वह तीन राज्यसभा और तीन बार लोकसभा सासंद के रुप में भी चुने गए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
