शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भी शु्क्रवार सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स फिलहाल 1 हजार अंक के आस–पास की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है तो निफ्टी में भी करीब 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आईसीआईसीआई, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी में देखने को मिली। इनके शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आई।निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट पर हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट से आधे घंटे में निवशकों का 1.38 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। इससे पहले पिछले सत्र में सेंसेक्स 257.62 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,039.31 अंक पर और निफ्टी 115.35 अंक यानी 0.77 प्रतिशत चढ़कर 15,097.35 अंक पर बंद हुआ था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
