गर्मी के मौसम से पहले ही इस साल दिल्ली में पानी की समस्या शुरू हो गई है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की परेशानी हो रही है। इन इलाकों में पूर्वी दिल्ली के अधिकतर इलाके हैं। इनमें गाजीपुर, दल्लूपुरा, लक्ष्मी नगर, त्रिलोकपुरी, शाहदरा, चित्र विहार, न्यू कोंडली, ईस्ट आजाद नगर, पटपड़गंज, मंडावली, शालिमार पार्क, मयूर विहार फेज 1 और 2, विश्वकर्मा पार्क, पांडव नगर सहित आस–पास के इलाके शामिल हैं।
जल बोर्ड ने ट्वीट्स में कहा कि विकास कुंज के कई निवासियों ने जीके मेन लाइन में लीकेज की शिकायत की। घरों के बेसमेंट में पानी घुसने लगा था। इमारतों से लेकर घर के सामान को खतरा पैदा हो गया। DJB के अनुसार, सूचना मिलते ही उसने फौरन रिपेयर/इंटरकनेक्शन का काम शुरू कर दिया। विभाग के अनुसार, रिपेयरिंग का असर पानी की सप्लाई पर पड़ेगा, खासतौर पर पूर्वी दिल्ली में। जल बोर्ड के मुताबिक, रिपेयरिंग में कई घंटों का समय लग सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
