फतेहाबाद के जाखल कस्बा के एक ही गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 16 छात्राएं कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं।
शनिवार शाम को फतेहाबाद जिले की जारी कोरोना सेम्पलिंग रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। फतेहाबाद के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हनुमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 16 छात्राएं जाखल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हैं और इन 16 छात्राओं के साथ कुल 32 नए कोरोना पॉजिटिव शनिवार शाम को जिले में पाए गए हैं। डॉ. हनुमान ने बताया कि एक ही सरकारी स्कूल की 16 छात्राएं कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद जाखल के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बंद करने का आदेश दे दिया गया है और पॉजिटिव पाई गईं सभी छात्राओं को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल की सभी छात्राओं के साथ-साथ, स्कूल स्टाफ और पॉजिटिव पाई गई छात्राओं के अभिभावकों की स्क्रीनिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। इन सभी के सैंपल लेने के बाद जो भी पॉजिटिव केस सामने आएंगे उसके अनुसार आगामी रणनीति के तहत स्क्रीनिंग की जाएगी और स्क्रीनिंग का दायरा स्कूल की सभी छात्राओं के अभिभावकों तक भी बढ़ाया जा सकता है। डॉक्टर हनुमान ने यह भी बताया कि कोरोना मरीजों का शनिवार को जारी हुआ 32 पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
फ़तेहाबाद का जाखल कस्बा पंजाब से सटा है इसलिए कोरोना के नए स्ट्रेन के इलाके में पाई जाने की संभावना के सवाल पर डिप्टी सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना स्ट्रेन पुराना है या नया इसकी भी जांच कराई जा रही है। फिलहाल 32 मरीजों के आंकड़े के साथ फतेहाबाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 100 के पार हो गया है और अब कुल 102 कोरोना मरीज जिले में एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि लोग कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन के तहत मास्क का प्रयोग करें, हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें और 2 गज की दूरी का ख्याल रखें ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
