नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में सबसे लंबे समय तक बिशप के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले फिलिपोस मार क्रिसोस्टम के निधन पर शोक जताया और कहा कि आध्यात्म ज्ञान और गरीबों तथा वंचितों की दशा सुधारने के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
बिशप क्रिसोस्टम का बुधवार को उम्र संबंधी रोगों की वजह से निधन हो गया। वह 103 वर्ष के थे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, बिशप फिलिपोस मार क्रिसोस्टम के निधन से दुखी हूं।
Saddened by the demise of His Grace The Most Rev. Dr. Philipose Mar Chrysostom Mar Thoma Valiya Metropolitan. He will be remembered for his rich theological knowledge and many efforts to remove human suffering. Condolences to the members of the Malankara Mar Thoma Syrian Church.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2021
आध्यात्म ज्ञान और लोगों के कष्टों को कम करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। मलनकारा मार थोमा सीरियन चर्च के सदस्यों के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं।
बिशप क्रिसोस्टम को 2018 में गरीबों और वंचितों की सामाजिक और आर्थिक दशा को सुधारने के लिए किये गए कार्यो के लिए पद्म भूषण प्रदान किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
