चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के केसों में जबरदस्त गिरावट आई है। पिछले 15 दिनों के मुकाबले 23 मई तक के केसों की बात करें तो यह कमी करीब 30 प्रतिशत है। रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है और मौत के मामलों में भी कमी है।
एक्टिव केसों की संख्या में 36 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह प्रदेश के लोगों को लिए काफी राहत की बात है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इन 15 दिनों में 1,35,679 नए केस आए, जबकि 2,06,914 लोग ठीक हुए।
इसी प्रकार, 15 दिन पहले सक्रिय केस 1,16,109 थे, अब इनकी संख्या 42,816 है। 8 मई तक कुल केसों की संख्या 6,02,349 थी जो अब तक 7,38,028 हो गई है।
वहीं, ठीक होने वालों की बात करें तो 480786 से बढ़कर 687700 हो गई है। ठीक होने वालों की संख्या 206914 है। जबकि 2058 मरीजों की मौत हुई है।
इसी पाक्षिक अवधि में जिलों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस समय 18 जिलों में रिकवरी 90 से 96 प्रतिशत के बीच है।
मात्र चार जिलों में 90 से नीचे रिकवरी दर है। गुरुग्राम-फरीदाबाद 96.79, सोनीपत 96.41, करनाल 91.72, पानीपत 90.97, रोहतक 92.30, पंचकूला 93.07, कुरुक्षेत्र 91.85, यमुनानगर 91.54, झज्जर 93.28, पलवल 93.24, कैथल 90.64, जींद 90.82 नूंह 93.78, चरखी दादरी 90.21 प्रतिशत है।
वहीं, हिसार 89.21, रेवाड़ी 88.24, सिरसा 86.76, महेंद्रगढ़ 88.08, भिवानी 88.65, फतेहाबाद 84.43 फीसदी रिकवरी दर है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

