चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि में विस्तार कर दिया है। अब राज्य में 7 जून तक लॉकडाउन रहेगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया कि हरियाणा को कुछ छूट देते हुए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। हरियाणा में अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी।
हालांकि, इस दौरान ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा। आपको बता दें, हरियाणा में मौजूदा लॉकडाउन की अवधि 31 मई को खत्म हो रही थी जिसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने कोरोना लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।
Also Read हिसार में किसान एकजुटता के बीच किसानों पर दर्ज केस होंगे वापस
दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूला का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के लगभग 750 मामले आ चुके हैं, जिसमें 58 ठीक हो चुके हैं, 50 की मौत हो हुई है और 650 का ईलाज चल रहा है।
हमें अभी तक इसकी दवा की 6000 से अधिक शीशी मिल चुकी हैं जिसमें से 1200 शीशीयां उपलब्ध हैं। अगले 2 दिन में 2000 शीशीयां और आने वाली हैं। इसके अलावा निम्नलिखित प्रतिबंध जारी रहेंगे
शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे।
दाह संस्कार में 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में केवल 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
बारात नहीं जाएगी, बल्कि घर या कोर्ट में ही विवाह कार्यक्रम संपन्न कराना होगा।
रोडवेज बसों में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी, बसों में 50 फीसद सवारियां ही बैठा सकेंगे।
ड्राइवर-कंडक्टर अपने पास सैनेटाइजर अनिवार्य रूप से रखेंगे। सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
