बीजेपी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र दिल्ली के गरीबों की मदद नहीं करना चाहता। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये दिल्ली में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड का प्रावधान लाया गया था लेकिन दिल्ली सरकार ने इस मामले पर आगे बढ़ने से इनकार कर दिया। संबित पात्रा ने कहा कि हजारों मजदूर इससे वंचित हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वह राज्य सरकार को राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने की अनुमति दें। उन्होंने पूछा कि दिल्ली सरकार द्वारा इसे शुरू करने से कुछ दिन पहले केंद्र ने इस योजना को क्यों रोक दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
