श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो अलग-अलग एनकाउंट में सुरक्षाबलों ने कुल 4 आतंकियों को मार गिराया है। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में कुल मिलाकर 5 दहशतगर्दों का खात्मा किया जा चुका है।
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में कश्मीर में 5 आतंकियों को मार गिराया है, इसके लिए उन्होंने पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी है।
आपको बता दें, पुलवामा के पुचल इलाके में बुधवार और गुरुवार की रात में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए हैं।
वहीं, पुलवामा में ही एक अन्य मुठभेड़ में दो और आतंकवादी ढेर हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, कुलगाम के जोदार इलाके में कुलगाम पुलिस और 1RR के संयुक्त ऑपरेशन में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मार गिराए हैं।
#PulwamaEncounterUpdate: 01 more unidentified #terrorist killed (Total=02). Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/2s0Dnl2dKb
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 7, 2021
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के कई मौके दिए, लेकिन आतंकियों की तरफ से लगातार गोलीबारी जारी रही, जिसका सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देते रहे।
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर ये संयुक्त ऑपरेशन चलाए गए। छिपे हुए आतंकियों की तरफ से गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग जगह जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को ढेर कर दिया।
Also Read हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र सिंह का निधन
इलाके को घेर लिया गया और इलाके में अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर LoC पर तैनात भारतीय सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। राजौरी सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने बुधवार शाम एक आतंकी को मार गिराया।
अधिकारियों की जानकारी के अनुसार, आतंकी एलओसी के पास से घुसपैठ की फिराक में था। एलओसी पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को रोकने के लिए हुई मुठभेड़ में दो सैनिक भी घायल हुए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

