देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी तो दर्ज की गयी है लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी कम नहीं हुआ है, जो चिंता बढ़ा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गयी ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 43,393 नये मामले सामने आये हैं जबकि 911 लोगों की मौत हो गयी है। बुधवार को 45892 नये मामले सामने आये थे कल के आंकड़ों से संक्रमण की संख्या कम है। 24 घंटे में कोरोना से 44291 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर दर्ज की गयी है लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है उससे खतरा बढ़ रहा है।
6 जुलाई के दिन 111 दिनों के सबसे निचले स्तर पर रोज़ाना के संक्रमण के आंकड़े 34,703 रिपोर्ट हुए थे। एक तरफ संक्रमण के मामलों में कमी आयी है, तो दूसरी तरफ 8 जुलाई तक देशभर में 36 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज करने की रणनीति पर काम हो रहा है। दूसरी तरफ टेस्टिंग भी कमजोर ना पड़े इसका ध्यान रखने की अपील केंद्र सरकार ने की है। अगर अबतक के आंकड़े को देखें तो 42 करोड़ 70 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गये। पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले तीन करोड़ 7 लाख 52 हजार 950 हैं। इनमें से अबतक दो करोड़ 98 लाख 88 हजार 284 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। कुल एक्टिव मामले की संख्या देश में 4 लाख 58 हजार 727 होगी। अब तक देश में 4 लाख 5 हजार 28 मौत हो चुकी है। देश में स्वास्थ्य दर 97 फीसदी से ज्यादा हो गयी है। मृत्यु दर 1.32 है जबकि एक्टिव केस 2 फीसद से कम हो गये हैं।
अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के संकेत दिये हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23,123 करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
