कुरुक्षेत्र में जेजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक का किसानों ने विरोध किया है। किसानों को जैसे ही कुरूक्षेत्र में जेजेपी की बैठक का पता चला वैसे ही किसान भी निकल पड़े और किसानों ने जमकर विरोध किया।
Read Also 200 करोड़ की जमीन 34 करोड़ में बेचे जाने को लेकर AAP ने किया प्रदर्शन
किसान नेता बोले जब तक काले कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान नेता अमरीक सिंह ने कहा कि हमने पहले ही चेता दिया था कि यदि बैठक करेंगे तो विरोध होगा वही दिलबाग सिंह ने कहा कि जैसे ही पता चला कि एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक हो रही है हम यहां पहुंचे हैं और इसका शांतिपूर्वक वह लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया गया है।
वहीं जेजेपी नेता बृज शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है जिसको लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश में जिला स्तरीय नेता पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर हल्के से 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है चाहे वह शहरी क्षेत्र हो चाहे ग्रामीण क्षेत्रों और सदस्य बनने वाले लोगों को पहचान पत्र भी दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितम्बर को को ताऊ देवीलाल की जयंती मनाने पर भी चर्चा हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
