कानपुर के बांसमंडी स्थित हमराज कंपलेक्स के बगल में चार मंजिला एआर टावर में गुरुवार रात करीब दो बजे आग लग गई। लपटें उठती देख कर राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर अनवरगंज पुलिस के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा व लाटूश रोड मीरपुर फजलगंज और जाजमऊ आदि फायर स्टेशनों से करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
दर्जनों दुकानें राख
बांसमंडी स्थित हमराज कंपलेक्स के बगल में चार मंजिला एआर टावर स्थित है, जिसमें दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं। आग पहली मंजिल की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी जो धीरे-धीरे भड़कते हुए ऊपर की मंज़िल स्थित दुकानों तक जा पहुंची।
Read also:-IPL ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे लगाएंगे ग्लैमर का तड़का, अरिजीत सिंह करेंगे लाइव परफॉर्मेंस
शार्ट सर्किट से लगी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। कारण पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
