चरखी दादरी: भाजपा की जिला कार्यकर्ता मीटिंग में दादरी पहुंचे हिसार विधायक कमल गुप्ता का किसानों ने काले झंडे लहराते हुए विरोध किया।
रेस्ट हाउस में विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं की मीटिंग चलती रही, वहीं, किसान बाहर रोहतक रोड पर जाम लगाकर बैठे रहे।
इस दौरान किसानों को समझाने पहुंचे एसपी विनोद कुमार की भी किसानों ने नहीं सुनी और बैरिगेटस तोड़ने का प्रयास भी किया।
हालांकि, मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने किसानों को रेस्ट हाउस के बाहर ही रोक दिया। इस दौरान किसानों ने साफ किया कि सरकार के नेताओं की एंट्री बैन करने के बाद भी कार्यक्रम कर आपसी भाईचारा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उनका सरकार के प्रति कृषि कानूनों के रद्द होने तक विरोध जारी रहेगा।
आपको बता दें, भाजपा विधायक व जिला प्रभारी कमल गुप्ता की दादरी के रेस्ट हाउस में कार्यकर्ता मीटिंग थी। जैसे ही किसानों को भाजपा की मीटिंग की जानकारी मिली तो फौगाट खाप की अगुवाई में किसानों ने एकजुट होकर रेस्ट हाउस की ओर कूच किया।
Also Read केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया यूपी चुनाव प्रभारी, कैप्टन अभिमन्यु और संजय भाटिया को दी बड़ी जिम्मेदारी
जाम स्थल पर किसानों ने कृषि कानूनों के रद्द होने तक सरकार के नेताओं का विरोध जारी रखने का फैसला लिया। किसानों द्वारा जाम लगाने के कुछ देर बाद ही एसपी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास भी किया।
किसानों ने पुलिस प्रशासन पर सरकार से मिलीभगत होने का आरोप भी लगाया। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने विधायक की गाड़ी को रेस्ट हाउस से बाहर निकलवाया।
फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध लगातार जारी रहेगा। अब किसान पीछे नहीं हटेंगे और किसानों का विरोध जारी रहेगा।
वहीं, विधायक कमल गुप्ता ने कहा कि दादरी से उनका पुराना रिश्ता है। भाजपा हाईकमान के निर्देश पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और पार्टी की आगामी गतिविधियों बारे चर्चा की। साथ ही कहा कि आंदोलन करना सबका अधिकार है लेकिन दूसरे का रास्ता रोककर आजादी रोकना गलत है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
