दिल्ली सरकार द्वारा डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ अभियान के तहत इस सप्ताह दिल्ली के सभी बच्चे हिस्सा लेंगे। बच्चे अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की चेकिंग कर डेंगू पर हमला बोलेंगे और अपने दोस्तों को फोन कर अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी बच्चों को इस अभियान में बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्ति करने की अपील की है। मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा है की दिल्ली को डेंगू से बचाने के लिए हर रविवार को 10 मिनट होमवर्क करना है। इस होमवर्क में हमें अपने घर और आसपास में चेंकिंग करनी है कि कहीं साफ पानी इकट्ठा तो नहीं, अगर है तो उसे उड़ेल दें, बदल दें या उसमें तेल डाल दें। साथ ही, अपने दोस्तों को भी फोन करके इस अभियान में हिस्सा लेने को कहें।
Read Also बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो TMC में शामिल हुए
दिल्ली सरकार द्वारा डेंगे के खिलाफ चलाए जा रहे महा अभियान की इस सप्ताह की थीम दिल्ली के बच्चे हैं और इस थीम को ‘आओ बच्चों डेंगू को सबक सिखाएं, 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अपनाएं’ और ‘10 बजे, 10 हफ्ते, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार, प्यारे बच्चों हो जाओ तैयार, डेंगू पर करने को वार’ टैग लाइन दी गई है।
पिछले साल की तरह, इस बार भी दिल्ली सरकार ने दिल्ली में डेंगू को खत्म करने के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ महा अभियान शुरू की है। दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी भी अभियान में हिस्सा लेकर हर रविवार को अपने-अपने घरों में जमा पानी की सफाई कर रहे हैं। साथ ही, दिल्ली में रह रहे सभी नगारिकों को विभिन्न माध्यमों के जरिए अभियान के साथ जुड़कर हर सप्ताह अपने घर के कूलर, गमलों आदि का पानी बदलने और आसपास जमा पानी की सफाई करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हम सभी को मिलकर हर हाल में मच्छरों को पनपने से रोकना है। 10 हफ्तों तक हम सब को ऐसा करना है और डेंगू को हराना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

