उदयपुर में विश्वराज सिंह के राजतिलक पर बवाल, सिटी पैलेस के बाहर हुआ पथराव

Rajasthan: Chaos in Udaipur over Vishwaraj Singh's coronation, stone pelting outsdeside City Palace, RAJASTHAN, trending news, UDAIPUR, Maharana Vishvaraj Singh, udaipur latest news, maharana vishvaraj singh clashes, udaipur royal family, #rajasthan, #RajasthanNews, #udaipur, #trading, #LatestNews

Rajasthan: राजस्थान में महाराणा प्रताप के वंशज और उदयपुर के राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बड़े बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक की रस्म पर सोमवार को बवाल हो गया। दरअसल, चित्तौड़गढ़ का उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद विश्वराज सिंह का राजतिलक हुआ। इसके बाद विश्वराज सिंह उदयपुर सिटी पैलेस में धूणी माता के दर्शन करना चाहते थे। लेकिन मौजूदा ट्रस्ट के मुखिया अरविंद सिंह मेवाड़ ने विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों को सिटी पैलेस के अंदर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। दो पक्षों के बीच पथराव हुआ। सिटी पैलेस का मैनेजमेंट विश्वराज के चचेरे भाई लक्ष्यराज सिंह और चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ करते हैं।

Read Also: सड़क किनारे तंबू में घुसी बेकाबू ट्रक, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

विश्वराज के पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ का इस महीने के शुरू में निधन हो गया था। विश्वराज को गद्दी पर बैठाने की रस्म चित्तौड़गढ़ किले के फतहप्रकाश महल में आयोजित की गई थी और इसमें कई राज परिवारों के प्रमुख शामिल हुए थे। हालांकि महेंद्र सिंह और उनके अलग हुए छोटे भाई अरविंद सिंह मेवाड़ के बीच चल रहे विवाद की वजह से ये कार्यक्रम फीका रहा। अरविंद सिंह ने कार्यक्रम के तहत विश्वराज के एकलिंग नाथ मंदिर और उदयपुर में सिटी पैलेस में जाने के खिलाफ सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।

इस नोटिस के बाद, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी पैलेस के गेट के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। नोटिस में ये भी कहा गया है कि मंदिर ट्रस्ट ने ट्रस्ट द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश देने का फैसला किया है। सिटी पैलेस में प्रवेश के लिए भी इसी तरह का नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस में वकील ने कहा है कि जबरन प्रवेश या किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान के उदयपुर में सिटी पैलेस के बाहर स्थिति सोमवार देर रात तक तनावपूर्ण बनी रही जहां मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों को प्रवेश नहीं करने दिया गया।

देर रात सिटी पैलेस के अंदर से पथराव हुआ। सिटी पैलेस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। मौजूदा हालात को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने सिटी पैलेस में बड़ी पोल से धूणी और जनाना महल तक के विवादित क्षेत्र के लिए रिसीवर नियुक्त करने को लेकर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी है। धूणी सिटी पैलेस वो जगह है जहां विश्वराज को दर्शन के लिए जाना है। मेवाड़ परिवार गौरवशाली शासक महाराणा प्रताप का वंशज है। मंदिर और महल दोनों ही अरविंद के नियंत्रण में हैं जो उदयपुर में श्री एकलिंग जी ट्रस्ट के अध्यक्ष और प्रबंध न्यासी हैं।

चित्तौड़गढ़ किले में कार्यक्रम के बाद विश्वराज और उनके समर्थक शाम को सिटी पैलेस में स्थित एक जगह और एकलिंगनाथ जी मंदिर में दर्शन करने के लिए उदयपुर पहुंचे। लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती की वजह से वे अंदर प्रवेश नहीं कर सके। उनके समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने विश्वराज और उनके समर्थकों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही।

Read Also: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में AQI 300 के पार

उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल भी सिटी पैलेस के गेट पर मौजूद थे। उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए विश्वराज और उसके बाद अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे से बात की। हालांकि, उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इस बीच, विश्वराज सिंह के कई समर्थक उनके समर्थन में जगदीश चौक पर इकट्ठा हुए। देर रात में सिटी पैलेस के अंदर से पथराव भी हुआ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *