अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह पत्थरों से निर्मित यूएई का पहला पारंपरिक मंदिर होगा।
बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी प्रोजेक्ट के सदस्यों का दावा है कि इस मंदिर की उम्र करीब 1000 साल है यानी एक हजार साल तक मंदिर मजबूती से खड़ा रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है।
सैकड़ों इंजीनियरों की टीम इस भव्य मंदिर के निर्माण कार्य में लगी हुई है और अब एक वीडियो जारी कर इस मंदिर के निर्माण कार्य के बारे में जानकारियां दी गई हैं।
खबरों के मुताबिक, आबूधाबी में बनने वाला यह मंदिर अयोध्या के राम मंदिर जैसा होगा। धर्मगुरु और बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्रवक्ता पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामी ने बताया कि Abu Mureikhah में स्थित मंदिर की भूमि पर बलुआ पत्थर की मोटी परत बिछाई गई है।
नींव का काम पूरा होने के बाद नक्काशीदार पत्थर और मार्बल को ऊपर लगाकर मंदिर को आकार दिया जाएगा। गल्फ न्यूज कि रिपोर्ट के मुताबिक, पारंपरिक पत्थर के मंदिर की फाइनल डिजाइन और हाथ से नक्काशी किए गए पत्थर के स्तंभ की तस्वीरें नवंबर में जारी की गई थीं जिन्हें भारत में बनाया गया है।
भारत में राजस्थान और गुजरात के कलाकारों ने इन्हें बनाया है। मंदिर में राजस्थान के गुलाबी पत्थर और इटली के मैसेडोनिया के मार्बल का इस्तेमाल किया जाएगा। इस मंदिर पर हिंदू महाग्रंथों की तस्वीरें और कहानियां भी चित्रित होंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
