मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म आरआरआर 07 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र के सिनेमाघरों खोले जा रहे हैं।
फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर रहे हैं। फिल्म आरआरआर फिल्म की भी रिलीड डेट अनाउंस कर दी गई है।
Experience India’s Biggest Action Drama, #RRRMovie in theatres worldwide on 7th Jan 2022. #RRROnJan7th
An @ssrajamouli Film. @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies @PenMovies @jayantilalgada @LycaProductions pic.twitter.com/wKtnfeCJN7
— RRR Movie (@RRRMovie) October 2, 2021
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की है। आलिया ने पोस्टर के साथ लिखा, 07 जनवरी 2022। आप सबसे सिनेमाघरों में मिलेंगे।
View this post on Instagram
सिनेमाघरों में भारत की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाइए। आरआरआर मूवी। आरआरआर 7 जनवरी को।
गौरतलब है कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है, जिसमें आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन अहम किरदारों में नजर आएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
