आईएस और आईपीएस की आपसी तकरार से पूरे शासन प्रशासन के छूटे पसीने

आईएस औऱ आईपीएस की आपसी तकरार ने पूरे शासन प्रशासन को हिला कर रख दिया। जिससे पूरे अधिकारियों के पसीने छूट गए। दरअसल दो महिला अधिकारियों के झगड़े ने बिना पोस्टिंग के ही ट्रासंफर तक की स्थिति ला दी। दरअसल उन्होंने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की थी। आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल और आईएएस रोहिणी सिंधुरी के बीच सोशल मीडिया पर निजी तस्वीरें शेयर करने को लेकर लड़ाई हुई थी।

दोनों अधिकारियों के बीच मनमुटाव तब बढ़ गया जब डी रूपा ने फेसबुक पर रोहिणी सिंधुरी की निजी तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने दावा किया कि रोहिणी सिंधुरी ने पुरुष आईएएस अधिकारियों को उनकी तस्वीरें भेजकर सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया है। डी रूपा ने आरोप लगाया कि सिंधुरी ने 2021 और 2022 में तीन अधिकारियों के साथ उनकी तस्वीरें शेयर की थीं।

Read also: शरीर में कैसे करें बैड कोलेस्ट्रॉल का नियंत्रण, जाने यहां

वहीं रोहिणी सिंधुरी ने कहा कि उसने मुझे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। सोशल मीडिया से तस्वीरें और मेरे व्हाट्सएप स्टेटस के स्क्रीनशॉट लिए गये थे। जैसा कि उसने आरोप लगाया है कि मैंने ये तस्वीरें कुछ अधिकारियों को भेजी हैं, मैं उनसे उनके नामों का खुलासा करने का आग्रह करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि मानसिक बीमारी एक बड़ी समस्या है। इसके लिए दवाई और काउंसलिंग की आवश्यकता है। जब ये जिम्मेदार पदों पर मौजूद लोगों को प्रभावित करता है तो यह और भी खतरनाक हो जाता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *