चरखी दादरी(प्रदीप साहू): सीएम फ्लाइंग ने आरटीए व जीएसटी विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसा।
टीम के छापेमार कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों में भी हडक़ंप मच गया। इस दौरान टीम ने 12 वाहनों को ओवरलोडिंग व बिना टैक्स के चलने वाले वाहनों को कब्जे में लिया।
सेल्स व जीएसटी विभाग द्वारा वाहनों के चालान करते हुए जुर्माना अदा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें, सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि दादरी क्षेत्र में ईंटों व क्रशर से भरे ओवरलोडिंग वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं।
जिस आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में आरटीए, सेल्स टैक्स व जीएसटी की संयुक्त रूप से टीम ने रावलधी बाईपास क्षेत्र में कार्रवाई की।
इस दौरान वहां से गुजरने वाले 12 ओवरलोडिंग टै्रक्टर व एक क्रशर से भरा डम्पर को काबू किया। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और अपने वाहनों को दूसरे रास्तों से लेकर भाग गए।
हालांकि, टीम द्वारा पीछा करते हुए कई वाहनों को काबू भी किया गया। टीम सदस्यों का कहना है कि ट्रैक्टरों द्वारा इंटों की सप्लाई करने के दौरान जीएसटी व टैक्स की चोरी की जा रही थी, जिस आधार पर कार्रवाई की गई है।
सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्य सब इंस्सपेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है।
इस दौरान 12 ट्रैक्टरों व एक क्रशर से भरा डम्पर को जब्त किया है। टीम द्वारा वाहनों के दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं। जिस आधार पर ही चालान व जुर्माना लगाने की प्रक्रिया की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
