दिल्ली(अजीत सिंह):दिल्ली सरकार की तरफ से पुरानी गाड़ी के मालिकों को एक बड़ा तोहफा दिया जा रहा है, जो डीजल की गाड़ियों की समय सीमा खत्म होने वाली है, या जो 10 साल पुरानी डीजल से चलने वाली गाड़ियां हैं। उन्हें इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराने के बाद आप दोबारा सड़कों पर चला सकते हैं ।
अगर आपकी डीजल की गाड़ियों की समय सीमा खत्म होने वाली है या 10 साल पुरानी डीजल की गाड़ियां हैं, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं, दिल्ली सरकार की ओर से आपके लिए एक अच्छी ख़बर है, अब आप डीजल की गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करवाकर चला सकते हैं।
ALSO READगुरपर्व पर दास्तान-ए-शहादत का लोकार्पण, दर्शाया जाएगा सिख कौम का बलिदान
दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने और इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं, पुराने डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने की इजाजत दे दी गई है, ताकि उन्हें 10 साल बाद भी दिल्ली-एनसीआर में चलाया जा सके।
नियमों के मुताबिक दिल्ली में डीजल गाड़ियों की लाइफ 10 साल है, लेकिन अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ डीजल गाड़ी को दस साल से भी ज्यादा समय तक चलाया जा सकेगा, दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है, दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में केजरीवाल सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है और डीजल गाड़ियों के इंजन को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करवाने का विकल्प देना भी उसी दिशा में एक अहम कदम है ।
आपको बता दें कि डीजल की गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करवाने का खर्च करीब 3 से 5 लाख है, लेकिन दिल्ली सरकार का कहना है की एक बार प्रक्रिया शुरू होगा तो मांग बढ़ेगी और कंपनियां आएंगी, तो कॉस्ट भी कम होगी फिलहाल इस योजना को मंजूरी भी दे दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

