करनाल(विकास महला):करनाल में कांग्रेस पार्टी की और से बढ़ती मंहगाई को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय पहुँचकर जहां मंहगाई और सरकार के पुतले की शव यात्रा निकाली, जिसके बाद मंहगाई और सरकार पुतला भी फूंका गया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज करनाल में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, जिला सचिवालय में पहुँचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले मंहगाई और सरकार के पुतले की शव यात्रा निकाली।
Read Also मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजे के उतर को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा करते हुए कई सौगात दी
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सरसों के तेल से लेकर सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं , सब चीज़ों कब दाम बढ़ रहे हैं पर सरकार का आम जनता की तरफ कोई धयान नहीं है, आम जनता त्रस्त है ऐसे में सरकार को धयान देने की ज़रूरत है ताकि बढ़ती महंगाई से निजात मिल सकेऔर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने सरकार के पुतले में भी आग लगाई औऱ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस पार्टी महंगाई के मुद्दे को भुनाने में जुटी हुई है क्योंकि विपक्ष को मालूम है कि महंगाई से सरकारें गिर जाती है, इसलिए कांग्रेस महंगाई पर हल्ला बोलकर सरकार की जड़ें कमजोर करने में जुटी हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
