दिल्ली(प्रदीप कुमार):संविधान दिवस के मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में दिए अपने भाषण में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संविधान एक भावना है जो हमें जोड़ने की ताकत देती है और इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में बोलते हुए स्पीकर ओम बिरला ने संविधान दिवस पर विपक्ष के बहिष्कार को लेकर दुख जताया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संविधान दिवस के मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में दिए अपने भाषण में संसदीय लोकतंत्र और परंपराओं का जिक्र करते हुए सांसदों को कई नसीहत दी है, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संविधान एक भावना है, जो हमें जोड़ने की ताकत देती है हमारा संविधान देश की एकता और अखंडता और लोगों की आकांक्षाओं को मजबूती देता है स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हमारा संविधान आधुनिक गीता की तरह है।
Read alsoयूपी को सौगात, पीएम मोदी ने किया जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास
लोकसभा स्पीकर ने विपक्ष के बहिष्कार का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए सांसदों को संसदीय परंपरा के मुताबिक आचरण करने की नसीहत भी दी है। संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष के बहिष्कार पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की जमकर तारीफ की।पीएम मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल का नहीं था। किसी प्रधानमंत्री का नहीं था और यह कार्यक्रम स्पीकर पद की गरिमा की थी, हमारे पूर्वज हमें आर्शीवाद दें कि हम संविधान की गरिमा बनाए रखें और हम कर्त्तव्य पथ पर चलते रहें, देशहित पर राजनीति हावी ना हो, विचारधारा भले ही अलग अलग पर राष्ट्रहित सबसे ऊपर हो।
इस कार्यक्रम के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संविधान दिवस के बहिष्कार के विपक्ष के फैसले पर दुख जताया और स्पीकर ने कहा कि आज संविधान दिवस के मौके पर डायस पर मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी दोनो के लिए जगह थी, हमारे ऑफिस ने आज भी दोनो विपक्ष के नेताओं को फोन करके सूचित किया था की आपकी डायस पर सीट है।स्पीकर ने कहा कि आज संविधान दिवस के मौके पर विपक्ष के बहिष्कार से व्यथित हूं।
Read alsoसंविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया और विपक्षी पार्टी के शामिल नहीं होने पर प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया
इसी के साथ स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि देश की जनता चाहती है संसद चले और सार्थक चर्चा हो, स्पीकर ओम बिरला ने 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र को लेकर अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की, स्पीकर ने कहा कि संसद सत्र में सांसदों के बैठने के लिए कोविड प्रोटोकॉल लागू रहेगा।
इसके अलावा 29तारीख को ऑल पार्टी मीटिंग और बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की मीटिंग होगी उसमें तय होगा किस मुद्दे पर कितनी देर चर्चा होगी, स्पीकर ने कहा कि जो दल एमएसपी पर चर्चा करना चाहें वो करें सदन में नियमो के मुताबिक मुद्दे उठाने की इजाज़त दी जाएगी। स्पीकर ओम बिरला ने यह भी जानकारी दी कि नवंबर 2022 तक नया संसद भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

