नई दिल्ली: ओमिक्रोन प्रभावित अफ्रीका में कोरोना के मामलों में 100 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होती जा रही है। एक ही दिन में कोरोना के मामले डबल हो गए हैं।
इतनी बड़ी संख्या में कोविड संक्रमितों का पता लगने से दक्षिण अफ्रीका समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। दक्षिण अफ्रीका स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिसीसेज ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में यहां कोविड के 8,561 नए मामले दर्ज किए गए।
इतनी बड़ी संख्या में कोविड संक्रमितों का पता लगने से दक्षिण अफ्रीका समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामलों का पता लगने के बाद अब मांग भी बढ़ रही है कि कोरोना वैक्सीन ना लेने वाले लोगों को सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा ना लेने दिया जाए।
ऐसे में लोगों को एक जगह जमा होने, बाज़ारों या दुकानों पर जाने या भीड़ बढ़ाने से रोका जाए। क्योंकि, ये लोग कोरोना संक्रमण के प्रसार में एक बड़ा योगदान दे सकते हैं।
आपतो बता दें, कोरोना वायरस का यह नया वेरिएंट साउथ अफ्रीका के 9 में से 5 प्रांतों में पाया गया है। वहीं, ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ओमिक्रोन अन्य सभी प्रांतों में भी मौजूद हो सकता है।
हालांकि, साउथ अफ्रीका के वैज्ञानिकों की मानें तो अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उनके अनुसार, कुछ समय बाद ही यह पता लग सकेगा कि ओमिक्रोन का प्रभाव कितना गम्भीर या हल्का होगा और इससे संक्रमित व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कितना असर पड़ेगा।
वैज्ञानिकों के इस तर्क के पीछे एक वजह यह भी है कि, ओमिक्रोन से संक्रमित ज़्यादातर लोगों की उम्र कम है जिनकी रोग-प्रतिरोधक शक्ति अधिक होती है। ऐसे में इन लोगों पर अधिक अध्ययन करने की ज़रूरत है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
