किसान आंदोलन के बीच शनिवार को एक बार फिर किसान नेताओं की बीच बैठक होने जा रही है। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा की पूरी टीम के साथ ही अन्य संगठन भी मौजूद रहेंगे।
Read Also राजनीति के चलते नहीं हो रही ऑनलाइन चकबंदी, डिप्टी सीएम से मिलेगी पंचायत
बैठक से पहले राकेश टिकैत ने कहा कि अगर बात नहीं बनती है तो किसान आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हरियाणा सरकार की ओर से किसानों के साथ बातचीत की गई थी लेकिन उस बैठक में भी सरकार और किसानों के बीच सहमति नहीं बनी थी। एमएसपी पर कम्पनसेशन बड़ी मांग है।
केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद पिछले एक साल से दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे किसान अब MSP पर गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
