त्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रही है उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर में अपनी चौथी गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने हजार-हजार रुपए देंगे। हर परिवार की सभी महिलाओं को हजार-हजार रुपए दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्य राजनीति दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के 55 हजार करोड़ रुपए के बजट में से करीब 11 हजार करोड़ रुपए नेताओं की जेब में चला जाता है, इसे हम रोकेंगे जो पैसा यह नेता स्वीस बैंक में भेजा करते हैं, अब वो पैसा महिलाओं की जेब में जाया करेगा। महंगाई बढ़ाने में किसी भी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, आम आदमी को थोड़ी सी राहत हम ही पहुंचा रहे है।
Read Also केंद्र सरकार ने निलंबित सांसदों के मुद्दे पर संसद में विपक्ष के मार्च और हंगामे पर पलटवार किया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओ को संबोधित करते कहा की उत्तराखंड के अंदर इस बार महिलाएं सरकार बनाएंगी। पिछले 20 साल में 10 साल आपने भाजपा को मौका दिया और 10 साल कांग्रेस को मौका दिया। अब इन्होंने जा करना था, वो कर लिया। इनको अब उत्तराखंड का और भला नहीं करना है। इसलिए पांच साल आम आदमी पार्टी को भी देकर देख लो। अगर हम काम नहीं करें, तो हमें धक्के मारकर निकाल देना।
फ़िलहाल आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से रणनीति बनानी में लगी हुई है और लगातार जनता से सरकार बनने पर अपने किए गए वायदे को पूरा करने का भी एलान कर रही है इसी के चलते सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का एलान किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
