हर साल 14 फरवरी को वैंलेंटाइन डे मनाया जाता है, ऐसे में आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है। इस दिन को प्रपोज डे कहते हैं। इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को अपने दिल की बात कहते हैं और फीलिंग्स शेयर करते हैं। प्यार का इजहार का अंदाज इतना खास होना चाहिए कि सामने वाला आपके इस अंदाज पर ही फिदा हो जाए। दरअसल जुबां से किया गया प्रपोज प्यार के इजहार पर पूरी तरह से मुहर लगा देता है। इसलिए वैलेंटाइन वीक के तहत भी इस दिन की यानी प्रपोज डे की खास अहमियत होती है। आप भी प्रपोड के मौके पर अपने पार्टनर के प्रति प्यार का इजहार इन संदेशों और तस्वीरें के जरिए कर सकते हैं।
शायरी शायरी में इज़हार हो जाये,
शायरी शायरी में इज़हार हो जाये,
मैं तुम को कहूं आई लव यू,
और तुम्हे मुझसे प्यार हो जाए..!!
हैप्पी प्रोपोज़ डे
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा
हैप्पी प्रपोज डे
इज़हार कर देना वरना,
एक ख़ामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है
Happy Propose Day
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
