भारत सरकार ने कर दिया आयुष्मान कार्ड में बड़ा बदलाव, इन लोगों को मिलेगा लाभ

Ayushman Card: Government of India has made a big change in Ayushman Card, these people will get benefits, #RuleChange, #AyushmanYojna, Rule Change News, Rule Change Of Ayushman Yojna, Ayushman Yojna Rule Change, Modi 3.0, PM Modi Tweet, Ayushman card apply, ayushman card apply online, ayushman card apply documents required, ayushman card apply online registration, ayushman bharat health card, ayushman bharat health card eligibility, ayushman bharat health card details, ayushman bharat health card apply online,#AyushmanBharat, #HealthcareForAll, #UniversalHealthCoverage, #affordablehealthcare, #healthinsurance, #governmentschemes, #HealthcareInitiatives, #socialwelfare, #publichealth, #healthyindia, #AyushmanCard, #HealthcareForAll, #affordablehealthcare, #healthinsurance, #governmentschemes, #medicalbenefits, #HealthcareAccess, #SocialSecurity, #HealthyNation

Ayushman Card: भारत सरकार द्वारा लोगों को सभी तरह की सुविधाएं देने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं। मोदी सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हैं जिनमें से एक है आयुष्मान कार्ड। आयुष्मान कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा साल 2018 में शुरू की गई। इस योजना के तहत जिस भी परिवार के पास आयुष्मान कार्ड है वह किसी भी अस्पताल में जाकर 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकता है।

Read Also: आखिर कौन है ‘लेडी खली’ जो विनेश फोगाट को देंगी टक्कर ?

बता दें की 11 सितंबर को कैबिनेट मीटिंग में इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया है। इस योजना में अब हर वर्ग के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को शामिल करने का फैसला लिया गया है। यदि 30 जून 2024 तक के सरकारी आंकड़े देखें तो अब तक आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले लोगों की संख्या लगभग 35 करोड़ से अधिक हो चुकी है। इसी के साथ 7.37 करोड़ लोगों का कार्ड के द्वारा इलाज भी हुआ है और अब तक सरकार द्वारा इलाज के लिए 1 लाख करोड़ रुपये तक खर्च कर दिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बड़े बदलाव की जानकारी दी और PM मोदी ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब आयुष्मान कार्ड में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग भी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने के लिए लिया है। सरकार की तरफ से बुजुर्गों के लिए नया कार्ड जारी किया जाएगा।

Read Also: पड़ोसी ने की महिला की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

परिवार के कितने लोगों को मिलेगा योजना का लाभ- सरकार की तरफ से जो भी योजना चलाई जाती है उसमें अप्लाई करने वाले पात्र की सारी डिटेल सरकार के पास होती है। अब बात आती है कि आखिर एक परिवार के कितने लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की अनुमति है। इस योजना की शुरुआत सरकार द्वारा जरूरतमंदों की मदद करने के लिए की गई है और इसलिए इस योजना की कोई लिमिट नहीं है। इस योजना का लाभ पूरे परिवार को मिलता है चाहे एक परिवार में कितने ही सदस्य क्यों न हों।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *