राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार द्वारा अलग-अलग जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं दिल्ली सरकार के दिल्ली टूरिज्म विभाग द्वारा दिल्ली में आईएनए पर स्थित दिल्ली हाट में महिला दिवस के मौके पर हेल्थ कैंप का प्रोग्राम और कल्चर प्रोग्राम आयोजित किए गए है साथ ही दिल्ली के जनकपुरी और पीतमपुरा में स्थित दिल्ली हाट में भी इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए। वही कार्यक्रम में मौजूद हेल्थ सेक्रेटरी मनीष सक्सेना ने सभी महिलाओ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि आज का दिन सेलिब्रेशन का दिन है और इस दिन पर दिल्ली सरकार द्वारा सेलिब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा।
वहीं दिल्ली हॉट में आयोजित किए गए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम में अलग-अलग तरह की परफॉर्मेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मौजूद टूरिज्म सेक्रेटरी स्वाति शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली टूरिज्म की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करते रहेंगे और आपको यह अनुभूति कराते रहेंगे कि भारत का कल्चर कितना महान और अद्भुत है। और इसमें महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।
Read Also दिल्ली महिला आयोग आज देश के लिए मिसाल बन गई- महिला दिवस पर अरविंद केजरीवाल
दिल्ली हाट में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अलग-अलग परफॉर्मेंस किए गए जिसमें मेहंदी के कार्यक्रम दिल्ली पुलिस महिला बैंड पंजाबी भांगड़ा और अन्य तरह के कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए गए वहीं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए ट्रांसजेंडर नृत्यांगना देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी ने कत्थक प्रस्तुत किया। और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देविका देवेंद्र ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि समाज में महिला होना किसी उपलब्धि से कम नहीं है एक नारी जो मां का बेटी का एक दादी का बहन का किरदार निभाती है इस समाज में उसकी एक अलग पहचान है।
बहरहाल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार की टूरिज्म विभाग द्वारा दिल्ली के अलग-अलग दिल्ली हाट में कल्चर और हेल्प प्रोग्राम आयोजित किए गए। प्रोग्राम में बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर कल्चर प्रोग्राम का आनंद लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
