AC Helmet for Police: चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों के आएंगे अच्छे दिन

(दीपा पाल )- AC Helmet for Police-ये चिलचिलाती गर्मी लोगों को काफी परेशान करती है । इस तेज गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए विभाग की तरफ से एसी हेलमेट के लिए नया प्रयोग शुरू किया गया है…AC Helmet for Police

आपको बता दे कि हेलमेट को पावर देने के लिए बैटरी का यूज किया गया है।जो पुलिस कर्मचारियों को चिलचिलाती गर्मी के साथ-साथ धूल, धूप और प्रदूषण से बचाएगा ।ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को आमतौर पर बारिश में रेनकोट और सर्दियों में जैकेट उपलब्ध कराए जाते हैं। लेकिन गर्मियों में पुलिस कर्मचारियों को चिलचिलाती धूप में ही सड़क पर अपनी ड्यूटी करनी पड़ती है।

 Read also –West Bengal-नादिया में बिस्वास टी स्टॉल पर चाय पीजिए, सामान्य ज्ञान बढ़ाइए

भले ही अभी शहर में बारिश का मौसम चल रहा है, लेकिन जब बारिश नहीं होती है, तो दोपहर के समय शहर में भारी गर्मी होती है। इस प्रकार इस नए प्रयोग से पुलिस कर्मियों को तेज गर्मी में भी काफी बेहतर स्थिति में ड्यूटी कर रहे हैं।

फुल चार्ज होने पर कई घंटों करता है काम

इस हेलमेट का डिजाइन सामान्य तौर पर यूज किये जाने वाले हेलमेट के जैसा ही है। लेकिन इसके अंदर एक पंखा लगा हुआ है जो एसी की तरह ठंडी हवा देता है। हेलमेट को एक बार चार्ज करने पर कई घंटों तक इसका यूज किया जा सकता है. बैटरी और हेलमेट को तार के जरिये जोड़ा गया है। जिसे इस हेलमेट को यूज करने वाले को कमर से बांधना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *